Sunday, September 2, 2012

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं श्री गुरु जम्भेश्वर जन्माष्टमी

मुम्बई। अखिल भारतीय बिश्रोई युवा संगठन द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया । स्थानीय मारवाड़ी पंचायतवाड़ी, 2 पंजरापोल लेन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं श्री गुरु जम्भेश्वर जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सायं 6 बजे से देर रात्रि तक भजन संध्या का आयोजन स्थानीय बिशनोई समाज एवं बिश्रोई युवा संगठन के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ । जिसमें लोकप्रिय गायक कलाकार संत  राजुरामजी  जूनागढ़ , युवा  कलाकार  सुजीत  ,  मंगलाराम   व उनकी भजन मंडली ने श्रीकृष्ण भगवान एवं श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के सुमधुर धार्मिक गानों से अपनी कला प्रस्तुति दी । भजन संध्या की शुरुवात आरती से की व देर रात्रि तक भजन सरिता बहती रही । इस कार्यकर्म के दौरान अखिल भारतीय बिशनोई युवा संगठन के दुसरा  स्थापना दिवश मनाया गया ,कार्यकर्म में मुंबई व उपनगरीय क्षेत्र से हजारों धर्म प्रेमी लोगों ने भी पुन्य लाभ लिया ।

Tuesday, March 13, 2012

बिश्रोई प्रिमीयर लीग प्रतियोगीता संपन्न

मुंबई। अखिल भारतीय बिश्रोई युवा संघटन द्वारा शहिद अमृता देवी बिश्रोई की स्मृति में आयोजित बिश्रोई प्रिमीयर लीग (बीपीएल -२) का आयोजन मनपा ग्राउंड बोरीवली वेस्ट में समाज बंधुओं की भारी उपस्थिती में संपन्न हुई। त्रीदिवसीय प्रतियोगीता में १७ टीमों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि हीरा देवासी व विशेष अतिथि कालु राम मांजु ,हीरालाल बाबुजी खीयानी सीए मांगीलाल बिश्रोई, गंगाराम बागुडा व रामलाल खिचड थे। प्रतियोगिता में के.एम.सी क्रिकेट क्लब, शहिद अमृतादेवी क्रिकेट क्लब, सपना क्रिकेट क्लब, समराथल क्रिकेट क्लब दहिसर, आजाद क्रिकेट क्लब, बिश्रोई एंड क्लब तथा बजरंग इलेवन मालाड में क्वाटर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में बिश्रोई एंड कंपनीने शहिद अमृताक्रिकेट क्लब को हराया। भवर पंवार को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगतीता में भंवर पंवार तथा रघुनाथ ढाका को मैन ऑफ द सिरीज संयुक्त रुप से दी गई। सर्वाधीक विकेट सुनिल $गोधारा ने लिये। सर्वश्रेष्ठ हरफन मौला श्रीराम लोल को घोषित किया प्रतियोगीता को सफल बनाने में विशेष सहयोगीकालुजी मांजु, प्रकाश साहु डांगरा, सी.ए. मांगीलाल सारण जितेंद्र लोंगरोड मनोज ढाका, राजु बेनीवाल, मोहन खिलेरी, जयकिशन बांगुडा, बाबुजी सारण झालानी, रामकिशन धेतरवाल, साजन खिचड, सुनिल गोदारा, रामलाल गोदारा, मनोहर सियाक व जगदीश मांजु का सम्मान किया गया। सी.ए, किशोर साहुू ने सभी का आभार प्रकट किया। प्रतियोगीता को सफल बनाने में ओम प्रकाश ढाका, धमजी पंवार, मानाराम साहु, रघुनाथ खिचड, किरण ढाका, अनिल लोल, श्रवण खिलेरी, मोहन नैण ,मोहन पंवार मांगीलाल बेनिवाल , राजु लोल, बुधाराम गोधारा, मालाराम बांगुडा, गणपत मांजु, रामलाल खिलेरी, बाबु खिलेरी, किशन सारण समेत संगठन के कई कार्यकर्ताओंने सयोग रहा।

Wednesday, November 9, 2011

विश्नोई धर्मस्थापना दिवस मनाया

सांचौर 20..10.2011 अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन द्वारा ५२६ वां धर्मस्थापना दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। संगठन के दीपाराम गोदारा ने बताया कि समारोह में विश्नोई धर्म के २९ नियमों, पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीवों की सुरक्षा एवं समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक बुराइयों के निराकरण के बारे में चर्चा कर समाधान करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान बरजंगलाल, श्रवणकुमार, जगदीश कुमार, कैलाश, शंकरलाल, जयकिशन, गणपत, प्रवीण धमाणा सहित विभिन्न समाजबंधु मौजूद थे। sabhar - e bhaskar

Wednesday, October 5, 2011

Let's have an Identity!: Lets have an Identity - 1

Let's have an Identity!: Lets have an Identity - 1: Let’s have an identity: 1 In writing a blog one is always driven by two minimum factors. One is inspiration that is what caused you to write...

Monday, August 22, 2011

21August 2011,मुम्बई में भजन संध्या 21 को

    मुम्बई। अखिल भारतीय  बिश्रोई युवा संगठन द्वारा  भजन संध्या का आयोजन किया गया ।  स्थानीय मारवाड़ी पंचायतवाड़ी, 2 पंजरापोल लेन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं श्री गुरु जम्भेश्वर जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रविवार 21 अगस्त 2011 को सायं 6 बजे से देर रात्रि तक भजन संध्या का आयोजन स्थानीय बिशनोई समाज एवं बिश्रोई युवा संगठन के  कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न  हुआ । जिसमें लोकप्रिय गायक कलाकार मनीराम लटियाल व उनकी भजन मंडली ने  श्रीकृष्ण भगवान  एवं श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के सुमधुर धार्मिक  गानों से अपनी कला प्रस्तुति दी । भजन संध्या की शुरुवात आरती से की व देर रात्रि तक भजन सरिता बहती रही । इस कार्यकर्म के दौरान  अखिल  भारतीय  बिशनोई युवा संगठन   की पर्थम स्थापना दिवश मनाया गया ,कार्यकर्म में मुंबई व उपनगरीय क्षेत्र से हजारों धर्म प्रेमी  लोगों ने भी पुन्य लाभ लिया । 

Monday, May 9, 2011

बिश्नोई प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता -ABBYS

16.4.2011 अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन द्वारा शहीद अमृत देवी बिश्नोई की स्मृति में  त्रिदिवसीय बिश्नोई प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन  मुंबई मे १६ अप्रैल से १८ अप्रैल२०११ को किया गया । प्रतियोगिता का समापन ओवल ग्राउंड चर्चगेट में बिश्नोई समाज बंधुओं की उपस्थित में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में १४ टीमों ने भाग लिया। इस त्रिदिवसीय प्रतियोगिता के लीग मैच क्वार्टर फाइनल मैच बोरिवली में खेले गये। सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच ओवल ग्राउंड पर रखे गये प्रतियोगिता का शुभारंभ सीए किशोर शाहु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन मैच में बजरंग इलेवन मालाड ने ढाका इंडियन्स को हराया। पहले सेमीफाइनल में शहीद अमृत देवी क्रिकेट क्लब ने बजरंग इलेवन को शिकस्त दी। श्रीराम लोल मैन ऑफ मैच चुने गये, वहीं दूसरे मैच में केएमसी क्रिकेट क्लब ने आजाद क्रिकेट क्लब डावल को हराया। फाइनल में भी केएमसी ने अपना विजय अभियान जारी रखा जिसमें ओमप्रकाश गुरु मैन ऑप  मेच   रहे। विजेता टीम के कप्तान पीरा रामगुरु को मुख्य अतिथि सहायक आयकर आयुक्त महेंद्र जानी झालाराम लोमरोड ने ट्राफी प्रदानकर पुरस्कृत किया। शहीद अमृता देवी क्रिकेट क्लब उपविजेता रही। इसके कप्तान उपेंद्र खिचड़ को  नारायण ढाका ने  सम्मानित किया। अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से रमेश बेनीवाल मैन आफ दा सीरीज रहे, जिन्हें हरीश साहु द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ बेस्ट एम्पायर क़ा अवार्ड सजन खीचड़ को देकर समानित किया गया मंच संचालन सीए मांगीलाल सारण ने किया। आयोजन को सफल बनाने में संगठन के ओमप्रकाश ढाका , मांगीलाल खिलेरी,मानाराम, सुनील गोदारा, मनोहर,मांगीलाल लोमरोड, केहराराम ढाका, रघुनाथ खिचड,अनिल लोल, गमाराम पवार, राजू लोल, धोलाराम शाहू आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Tuesday, March 15, 2011

बिशनोई युवाओं ने किया राष्ट्रीय स्तर क़ा वृक्षारोपण

बीकानेर । 04-03-2011 अखिल भारतीय बिशनोई युवा संगठन द्वारा देशव्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसकी शुरूआत श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के समाधि स्थल मुक्तिधाम मुकाम में फाल्गुनी मेले के अन्तिम दिन की गई। राजस्थान सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बी.डी. कल्ला, मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार लादूराम बिश्नोई, जोधपुर हाईकोर्ट के एडवोकेट सुखराम बिशनोई, बॉस्केटबॉल के राष्ट्रीय कप्तान श्रवण बिश्नोई ने सात वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री कल्ला ने कहा कि संगठन के प्रत्येक सदस्य को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए तथा उसकी सम्पूर्ण देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर संगठन के सदस्य मोहन गोदारा , डॉ. रविशंकर बिशनोई , ओमप्रकाश ढ़ाका , महिपाल बिशनोई, सुधीर बिशनोई ,घमाराम पंवार , बाबूलाल बिशनोई, सुभाष बेनीवाल बीकानेर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ।

Friday, February 4, 2011

ABBYS-Jagran Hawan 22/23-01-11 mumbai

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की असीम अनुकम्पा से स्वामी भागीरथदासजी आचार्य के सान्निध्य में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2011 शनिवार को भगवान जम्भेश्वर का रात्रि जागरण एवं दिनांक 23 जनवरी 2011 रविवार को पाहल और महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। स्थानः- मारवाड़ी पंचायत वाड़ी, दूसरी पंजरापोल लेन, सी.पी. टेंक के पास, मुम्बई- 40004 नजदीकी रेलवे स्टेशन सैण्ट्रल लाईनः-मजिस्द बन्दर, सीएसटी वेस्टर्न लाईनः-मुम्बई सैण्ट्रल, ग्राण्ट रोड़, चरनी रोड़ अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन इस अवसर पर आपको सादर आमंत्रित करते हैं। निवेदक अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन परिवार

Monday, December 13, 2010

अखिल भारतीय बिशनोई युवा संगठन की सभा संपन्न 02/12/2010

02/12/2010, मुंबई/ अखिल भारतीय बिशनोई युवा संगठन के कमिटी सदस्य की सभा आज यहाँ बिशनोई मंदिर में संपन्न हुई / सर्व पर्थम संगठन की एतिहासिक "नियावाली पत्रिका" के पर्काशन पर ओमप्रकाश ढाका व सम्पादक मंडल की सराहना की गई .इसके अलावा संगठन के साहित्य विभाग ने वार्षिक केलेंडर पर्काशन क़ा पर्स्ताव रखा जी को धव्निमत से पारित किया गया और केलेंडर किसी सोजन्य के सहयोग से प्रिंट करवाया जायेगा .जो सोजन्य बनना चाहते है वो संगठन से सम्पर्क कर ले . संगठन की माशिक कमिटी सदस्य की सभा हर महीने के पहले रविवार को सुबह 7 .30 बजे रखी जाएगी.संगठन के सदस्य किशोर साहू, ओमप्रकाश ढाका ,राजू लोल ,मोहन गोदारा,पुखराज कुराडा,शेतान खीचड़ ,केहराराम ढाका,मांगीलाल खिलेरी ,बुधाराम गोदारा,मोहन सारण,रुगनाथ खीचड़, मानाराम साहू,प्रकाश जाणी , घमाराम पंवार ,मोहन नेन ,केलाश धायल ,चोथाराम कुराडा ,ओमप्रकाश साहू सहित सभी सदस्यों अपने अपने विचार रखे और भविष्य में संगठन के कार्य आयोजन के बारे में चर्चा की गयी. यह जानकारी मिडिया सचिव अनिल बिशनोई ने दी.

Sunday, September 5, 2010

अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन रक्तदान शिबिर संपन्न

मुंबई / अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की और से आयोजित रक्तदान शिबिर आज रविवार को 5 सीतम्बर 2010 को मारवाड़ी पंचायत वाड़ी में सम्पन्न हुआ है राष्ट्रीय स्तरपर उभरते हुए बिश्नोई समाज के संगठन ने बाम्बे हास्पीटल के सहयोग से शहीद गणपतराम बिश्नोई भींयासर,फलौदी (शहीद दिवस- 17 जुलाई 2010) की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। सभी धर्म प्रेमियों ने मानवता का परिचय देते हुए इस अवसर पर पधारकर स्वैच्छिक रक्तदान किया . जिसकी बदोलत 110 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ.
           युवा भामाशाह श्रीमान बाबूलाल मांझू भालनी , केहरा ढाका, रघुनाथ खिलेरी ,मोहन जी नेन ,आशु ढाका ,बाबूलाल सारण ने कर्मश: मोसम्बी ज्युष,केसरी दूध,बिसलेरी पानी,ग्लूकोस बिस्किट ,दुध मसाला,ग्लाश आदि की वयवस्था कर संगठन को आर्थिक सहयोंग किया. और इस सहयोंग के लिए युवा संगठन हमेशा इनका आभारी रहेगा .
            इस अवसर पर गुरु जम्भेश्वर चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जालाराम लोमरोड़ ,समाजसेवी मगलाराम लोल ,बाबूजी खियाणी,सीए मांगीलाल , किशनजी गोदारा ,भारमल जी सारण ,नेकीराम,भगवान जी खिलेरी ,रघुनाथ जी साहू ,जयकिशन जी साहू ,नारायण ढाका , हरुजी भादू,परवीन कुराडा,चुनीलाल पंवार ,चोथाराम कुराडा ,बाबूलाल मांझू भालनी,मोहन बाबल,कालूजी पंवार ,रुगनाथ गोदारा,किशन जी लोमरोड़ सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे.
           युवा संगठन के कमांडो मानाराम साहू ,राजू लोल , मांगीलाल लोमरोड़, ओमप्रकाश ढाका, किशोर साहू,जीतेन्द्र लोमरोड़ ,मांगीलाल बेनीवाल , शेतान खिचड ,विष्णुजी अबोहर, पवन धारनिया हिसार, मांगीलाल खिलेरी ,रुगनाथ खिचड,हरीश ,रमेश सारण ,केसरी ,चेनाराम,अनिल लोल ,मुकेश,केहरा ढाका ,हनुमान,बाबु पंवार ,सुनील गोदारा,पीराराम खावा ,रामलाल डारा आदि सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने सेवा दी व अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन परिवार की और से "रक्तदान शिबिर" में आये हुए सभी रक्तदाताओं व समाजसेवकों का आभार वयक्त किया .

Thursday, September 2, 2010

रक्तदान शिबिर 5 को- बिशनोई युवा

मुंबई / अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की और से आयोजित रक्तदान शिबिर रविवार 5 सीतम्बर 2010 को मारवाड़ी पंचायत वाड़ी ,पांजरापोल में रखा गया है राष्ट्रीय स्तरपर उभरते हुए बिश्नोई समाज के संगठन ने बाम्बे हास्पीटल के सहयोग से शहीद गणपतराम बिश्नोई भींयासर,फलौदी (शहीद दिवस- 17 जुलाई 2010) की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा है। यह आयोजन दिनांक 5 सितम्बर 2010 रविवार को अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन शाखा मुम्बई के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।सभी युवाओं से आह्वान है की इस शुभ अवसर पर समय पर पधार कर सेवा दें.
        प्रत्येक समाजसेवी एवं देशप्रेमी से अ.भा.बि.यु.स. परिवार का विशेष अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर स्वैच्छिक रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनावें। अगर किसी मरीज एंव ऐसे व्यक्ति को आपके द्वारा दिए गए रक्त से जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा परोपकार कुछ नहीं है। संगठन के प्रत्येक सदस्य एवं अन्य महानुभावों से विशेष अनुरोध है कि आप अपना हरसम्भव योगदान देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अवगत करवायें। यह संगठन का समाज सेवा एवं देशप्रेम की ओर बढ़ता हुआ एक कदम है। प्रत्येक रक्तदाता महानुभाव से विशेष गुजारिश है वही व्यक्ति रक्तदान करे जो पूर्ण स्वस्थ व नशामुक्त हो । कोई चक्कर आना, किसी प्रकार की बीमारी से पीड़ित या किसी भी प्रकार की कमजोरी वाले या 6 माह के भीतर की अवधि में रक्तदान करने वाले सज्जन रक्तदान ना करें।रक्तदान क़ा समय दिनांक 05 सितम्बर 2010 रविवार, सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक है . स्थान - मारवाड़ी पंचायत वाड़ी, दूसरी पंजरापोल लेन, सी.पी. टेंक के पास, मुम्बई- 400004 मुंबई व उपनगर से आने वाले सज्जनों के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन सैण्ट्रल लाईन से मजिस्द बन्दर, सीएसटी ,वेस्टर्न लाईन से मुम्बई सैण्ट्रल, ग्राण्ट रोड़, चरनी रोड़ से आ सकते है.

Thursday, August 5, 2010

अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की मीटिंग

मुंबई। 02/08/2010  अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के कमिटी सदस्यों की मीटिंग आज यहाँ बिश्नोई मंदिर में संपन्न हुई। सर्वप्रथम शहीद गनपत बिश्नोई और बस दुर्घटना में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान उनके परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति पर्दान करें। ओम प्रकाश ढाका नें बताया की शहीद गनपत बिश्नोई फलोदी जिले के भियांसर गावं के मूल निवासी थे। उनके परिवार में दो बच्चे, उनकी पत्नी,एक भाई व माँ-बाप हैं। शहीद गनपत बिश्नोई ने वीरता का परिचय देते हुए हँसते-हँसते देश के लिए शहीद हो भारतमाता क़ा कज़ऱ् अदा कर दिया। शहीद गनपत पर बिश्नोई समाज को ही नहीं पूरे देश को गर्व है। युवा संगठन का पिछले दिनों आयोजित उद्घाटन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । उसमें सहयोग करने वाले युवा सदस्यों व तमाम सहयोगियों को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा की ये समारोह युवा संगठन की नींव है। मीटिंग में आय-व्यय क़ा ब्यौरा किशोर साहू ने पेश किया । उसके बाद भविष्य में संगठन के कार्य आयोजन के बारे में चर्चा की गयी और अनिल लोल ने भविष्य में संगठन की ओर से रक्तदान शिबिर का आयोजन करने क़ा प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। मांगीलाल लोमरोड़ ने बस दुर्घटना में घायल व्यक्तिओं का सहयोग करने क़ा प्रस्ताव रखा जिस पर घायल व्यक्तिओं को तत्काल प्रभाव से दवाई व हॉस्पिटल खर्च में सहयोग करने क़ा निर्णय लिया। सभा में मोहन सारण, बुधाराम, मोहन गोदारा, कालू कुराडा,मोहन नेन, धोलाराम सियाक, सुनील, राजू , रुगनाथ ,केहराराम , मांगीलाल बेनीवाल, धोलाराम साहू, प्रकाश जाणी, शरवन खिलेरी, हरलाल साहू, आशु ढाका, रामलाल बेनीवाल, जगदीश पुनिया ,घमाराम पंवार आदि ने अपने विचार रखे।

Tuesday, July 20, 2010

बिश्नोई युवा संगठन का समारोह आयोजित - बिश्नोई युवा संगठन का समारोह आयोजित - www.bhaskar.com

बिश्नोई युवा संगठन का समारोह आयोजित - बिश्नोई युवा संगठन का समारोह आयोजित - www.bhaskar.com

समाज की जिम्मेदारी युवाओं पर - के एल बिशनोई

११/७/२०१० MUMBAI /  रविवार को अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन का उद्घाटन समारोह यहाँ पंचायत वाड़ी में आई पी एस श्री के एल बिश्नोई के आतिथ्य में दीप परज्वलित कर संपन्न कीआ /
मुख्य अतिथि - मुख्य अतिथिओं में {आई पी एस} श्री के एल बिश्नोई, मांगीलाल जी खीचड़ { मंडल अभियंता भारतीय रेल} ,जालाराम जी बिशनोई अध्यक्ष {श्री गुरु जम्भेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट},सचिनान्द जी महाराज ,श्री श्री गुरु जम्भेश्वर चेरिटेबल सोसाइटी {naygaon} से आये पर्तिनिधि , गायक रामस्वरूप खिचड ,अनिरुद्ध पंवार हरदा { M.P.} ,रामकिशन जी गोदारा आदि थे /
शनिवार रात्रि जागरण व रविवार को हवन ,पाहल , उद्घाटन समारोह ,अतिथि स्वागत व् महापर्शाद का आयोजन किया गया /
सभा संबोधन - मुख्या अतिथि के तौर पर महारास्त्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष के एल बिश्नोई ने उद्घाटन समारोह के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं की सराहना की और कहा की समाज की जिम्मेदारी युवाओं पर है और आज क़ा युवा इतना सक्षम है की समाज को नई दिशा देने के लिए युवाओं को आगे आना ही होगा / जालाराम जी बिशनोई अध्यक्ष {श्री गुरु जम्भेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट} ने कहा की युवा संगठन को मज़बूत बनाने के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा / उन्होंने कहा की संगठन को खेलकूद या समय समय पर ज्ञान वर्धक पर्तियोगता क़ा आयोजन करना चाहिए ,
एतिहासिक दिन - सी ए मांगीलाल जी सारण ने कहा की बिशनोई समाज के लिए आज एक एतिहासिक दिन है .और उन्होंने समाज के साहित्य व शब्दवानी पर परकाश डाला व कुशलता पूर्वक मंच सञ्चालन किया ,
ओम प्रकाश ढाका ने कहा की हम लोगों ने समाज के उन सभी लोगों से मिले जो मुंबई , देश ओर विदेश मैं रहते हैं, किसी से सीधे जाके मिले, किसी से फ़ोन के द्वारा और किसी से
इन्टरनेट के जरिए विचार जाने और एक आतम मंथन किया तो आज इस सोच क़ा जनम हुआ, हम लोग हमारा समाज प्रगटी कर रहे हैं ठीक उसी तरह से आज समाज मैं बहुत कुरीतियाँ पैर पसार रही हैं. जैसे - बाल विवाह , दहेज़ पर्था ,नशा वर्ती , मृतुभोज,इन सब को रोकने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा / कोई भी देश कोई भी समाज तभी प्रगति कर सकता हैं जब उसका युवा वर्ग एक चेतना लाने की सोच मन मैं थान ले की हाँ हम मिलकर कार्य करेंगे ,कोई भी पावन कार्य शुरु करने के लिए उसके पीछे एक सचि नीयत, एक बड़ी सोच और उस कार्य को करने की इच्छासकती,दृढ संकल्प बहुत महत्वपूर्ण हैं सभा को मांगीलाल जी खीचड़ {मंडल अभियंता भारतीय रेल},अनिरुद्ध पंवार, देवेन्द्र लोमरोड़,पीराराम खावा ने भी संबोधित किया और अंत में सी ए किशोर साहू ने सभी उपस्थित समाज बंधू व् सदस्यों क़ा समारोह को सफल बनाने के लिए आभार पर्कट किया /
सत्संग जागरण - शनिवार रात्रि भजन संध्या हुई जो जिसमे श्री सचिनानद { पि एच डि} महाराज बीकानेर ,व गायक रामस्वरूप खिचड ,अनिरुद्ध पंवार हरदा ऍम पि ,किशन जी गोदारा ,रघुनाथ गोदारा बिछावाडी सहित अन्य कलाकारों ने भजन संध्या को रंगारंग रूप दिया /